तुम चले गये दूर बहुत दूर मुझसे लेकिन
सहसा एक दिन कोई आ खड़ा सामने बिल्कुल तुम्हारी काया ओढ़े चलना बोलना मुस्कुराना ठहरना सब तुम्हारी तरह
लेकिन विडम्बना देखो नसीब का वह तुम नहीं तुम्हारी तरह चलने बोलने मुस्कुराने वाला 'अन्य'
No comments:
Post a Comment